स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर ओडिशा में भर्तियां निकली है। बालासोर के मुख्य जिला चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफ और अन्य के 314 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीदवार 30 मार्च, 2020 से वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अगर आप इन पदों पर लाभ प्राप्त करने को इच्छुक हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://baleswar.nic.in/ पर जाकर इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्रत कर सकते हैं।
वॉक इन इंटरव्यू की महत्वपूर्ण तारीखस्टाफ नर्स - 30 मार्च 2020फार्मासिस्ट- 30 मार्च 2020लैब टेक्नीशियन- 31 मार्च 2020रेडियोग्राफी - 31 मार्च 2020
इतन पदों पर निकली भर्तियां
पद का नाम- पदों की संख्यानर्स - 24फार्मासिस्ट -12लैब टेक्नीशियन-14रेडियोग्राफी -08
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी एसआईटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान या मेडिकल कॉलेज से डिप्लोमा इन नर्सिंग के लिए सर्टिफिकेट होना आनिवार्या है। फार्मासिस्ट के पदों पर कैंडिडेट किसी भी सरकार से फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।DM आधिकारिक वेबसाइट https://baleswar.nic.in/ पर जाएं और रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद 30 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक वॉक इन में शामिल हों।