BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली APO के पदों पर बंपर भर्तियां, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2020 13:32 IST2020-02-09T13:32:06+5:302020-02-09T13:32:06+5:30
योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली APO के पदों पर बंपर भर्तियां, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
BPSC APO Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी (APO) के पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। एपीओ के लिए 7 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बीपीएससी ने कुल 553 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2020 तक तय की गई है। पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सब्मिट करने की अंतिम तिथि 06 मार्च 2020 निर्धारित की गई है।
जानें पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां..
बिहार एपीओ पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
जरूरी जानकारी
- सभी विषयों के जवाब हिंदी (देवनागरी) या अंग्रेजी में दिए जा सकते हैं।
- प्रारंभिक परीक्षा में पास होना जरूरी है। मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर तैयार होगी।
आवेदन शुल्क
- बिहार के अनारक्षित/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये।
यहां से करें आवेदन- www.bpsc.bih.nic.in