बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 65th Civil Services) की तारीख तय हो गई है। यह एग्जाम 15 अक्टूबर को आयोजित कराई जा रही है। वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की तारीख तय नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार एडमिट कार्ड बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा में चार लाख साढ़े 11 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बीपीएससी ने अलग-अलग पदों पर कुल 434 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई थी। वहीं, आयोग ने बताया कि 15 सितंबर तक परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो सके।
इन पदों होनी है भर्तियां
पद का नाम और पदों की संख्यासीनियर डिप्टी कलेक्टर- 30 डीएसपी- 62जिला समादेष्टा- 6अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक- 5 नियोजन पदाधिकारी- 9बिहार शिक्षा सेवा- 72सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11आपूर्ति निरीक्षक- 19प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18 जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1