बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रहा है। इसके लिए आज (5 अक्टूबर 2019) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका है।
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल बिहार में कांस्टेबल के 11,880 पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (Central Selection Board of Constable (CSBC) ) की ऑफिशल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 12वीं (10+2) पास भी आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि शुक्रवार (4 अक्टूबर) को ही Central Selection Board of Constable (CSBC) ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। सीबएसबीसी की नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस ((BMP), स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन (SIRB) और बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी बटालियन (BSISB) पदों पर होनी है।
बता दें कि इसके लिए 5 अक्टूबर से अप्लीकेशन प्रक्रिया की शुरूआत होगी जो 4 नवंबर तक चलेगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर csbc.bih.nic.in आवेदन करें।
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा जिसमें कुल 100 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा। जिन उम्मीदवारों का 30 फीसदी से कम अंक होंगे उन्हें अगले राउंड यानी फिजिकल के लिए नहीं बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का फाइनल चन फाइलन चयन सूची पीईटी और पीएमटी दौर में उम्मीदवारों द्वारा कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।