नई दिल्ली: भारतीय सेना ने इच्छुक आवेदकों को अपने साथ काम करने का मौका दिया है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 मई 2020 तक भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, इस बार भारतीय सेना आर्मी रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में कर रही है, जिसके लिए सेना ने आवेदन मंगाए हैं। वहीं, 27 मई को सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को बुलाया जाएगा। इस रैली में शामिल होने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी है। 27 मई से शुरू होकर 5 जून 2020 तक इस रैली का आयोजन किया जायेगा।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
जम्मू कश्मीर के उन जिलों के ही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी नोटिफिकेशन में डिटेल दी गई है। नोटिफिकेशन पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
उम्र सीमा
इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1997 के बाद और 1 अप्रैल 2003 से पहले होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। फिजिकल टेस्ट में 9 फीट खाई को पार करना, पुलअप जिग जैग बैलेंस बनाना जैसे काम करने होंगे। इसके अलावा फिजिकल मेजरमेंट भी रैली की साइट पर ही होगा क्योंकि जिस जगह पर रैली का आयोजन हो रहा है, वह समुद्र तल से 5000 फीट की ऊंचाई पर होगा। फिजिकल मेजरमेंट के बाद आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए वेन्यू पर ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
रैली के दौरान ये डॉक्यूमेंट्स लाने हैं जरुरी
एडमिट कार्ड, 20 कलर फोटोग्राफ (अनअटैस्टेड), सभी ऑरिजनल शैक्षिक डॉक्यूमेंट्स (सर्टिफिकेट, मार्कशीट, डिग्री आदि), डोमिसाइल सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, धर्म का सर्टिफिकेट, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट (सरपंच या एसपी द्वारा जारी), अनमैरिड सर्टिफिकेट, एनसीसी सर्टिफिकेट, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट, एफिटेविट, सिंगल बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार कार्ड वो जरुरी डॉक्यूमेंट्स हैं, जिन्हें रैली के दौरान ले जाना जरुरी है।