त्यौहारी मौसम में अमेजन ने दिया तोहफा, 90,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

By भाषा | Published: September 24, 2019 05:14 PM2019-09-24T17:14:38+5:302019-09-24T17:44:01+5:30

अमेजन ने एक बयान में कहा कि इससे आने वाले त्यौहारी सीजन में अमेजन की डिलीवरी क्षमता को समर्थन मिलेगा। वहीं ग्राहकों का अनुभव भी बेहतर होगा। अमेजन ने अपने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में यह रोजगार अवसर सृजित किए हैं।

Amazon gave gift in festive season, 90,000 people will get employment | त्यौहारी मौसम में अमेजन ने दिया तोहफा, 90,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

त्यौहारी मौसम में अमेजन ने दिया तोहफा, 90,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Highlightsअमेजन इंडिया 90,000 लोगों को अस्थायी रोजगार उपलब्ध कराएगी इसका मकसद ग्राहकों को सामान की तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करना है।

ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया ने त्यौहारी मौसम में अपने आपूर्ति केंद्रों, सामान को छांटने वाले केंद्रों, डिलीवरी केंद्रों और सहयोगी नेटवर्क एवं ग्राहक देखभाल सेवा क्षेत्र में 90,000 लोगों को अस्थायी रोजगार उपलब्ध कराया है।

इसका मकसद ग्राहकों को सामान की तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे आने वाले त्यौहारी सीजन में अमेजन की डिलीवरी क्षमता को समर्थन मिलेगा। वहीं ग्राहकों का अनुभव भी बेहतर होगा। अमेजन ने अपने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में यह रोजगार अवसर सृजित किए हैं।

कंपनी ने कहा कि इनके अलावा हजारों और अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित हुए हैं। इसमें ट्रक से सामान पहुंचाने वाले, पैकिंग करने वाले, साफ-सफाई की एजेंसिया इत्यादि सहयोगियों को भी रोजगार मिला है।

English summary :
Amazon great indian sale 2019 date: E-commerce company Amazon India has provided temporary employment to 90,000 people in its supply centers, goods sorting centers, delivery centers and support network and customer care services sector during the festive season.


Web Title: Amazon gave gift in festive season, 90,000 people will get employment

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे