जोरामथंगा ने केंद्र से पूर्वोत्तर राज्यों को धन आवंटन की समीक्षा करने का आग्रह किया
By भाषा | Updated: November 21, 2021 20:50 IST2021-11-21T20:50:18+5:302021-11-21T20:50:18+5:30

जोरामथंगा ने केंद्र से पूर्वोत्तर राज्यों को धन आवंटन की समीक्षा करने का आग्रह किया
आइजोल, 21 नवंबर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने रविवार को केंद्र से पूर्वोत्तर राज्यों को पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के माध्यम से धन के आवंटन की समीक्षा करने का आग्रह किया।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा के साथ नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान, जोरामथंगा ने कहा कि राज्यों को उनका उचित हिस्सा नहीं मिलने से पूर्वोत्तर राज्य में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में या तो देरी हुई या उन्हें क्रियान्वित नहीं किया जा सका।
बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि केंद्र को पूर्वोत्तर राज्यों को एनईसी के माध्यम से धन के आवंटन की समीक्षा करनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।