पुणे में गोली मारकर युवक की हत्या, एक हिरासत में

By भाषा | Updated: December 6, 2021 18:22 IST2021-12-06T18:22:17+5:302021-12-06T18:22:17+5:30

Youth shot dead in Pune, one in custody | पुणे में गोली मारकर युवक की हत्या, एक हिरासत में

पुणे में गोली मारकर युवक की हत्या, एक हिरासत में

पुणे, छह दिसंबर महाराष्ट्र के पुणे में कटराज इलाके में सोमवार को 33 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार लोग आए और उनमें से एक ने समीर मानूर पर गोली चलाई।

पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी के पीछे पैसों के लेन-देन का विवाद हो सकता है।

पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा, “शुरुआती जांच के मुताबिक यह हमला समीर और हमलावरों के बीच पैसों से संबंधित विवाद के कारण हुआ है। हमनें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।”

इसबीच, भारतीय विद्यापीठ पुलिस थाने के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मानूर को कई गोलियां मारी गईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth shot dead in Pune, one in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे