बेरोजगारी और निराशा में मादक पदार्थों की ओर बढ़ रहा जम्मू कश्मीर का युवा: अब्दुल्ला

By भाषा | Updated: September 22, 2021 00:50 IST2021-09-22T00:50:39+5:302021-09-22T00:50:39+5:30

Youth of Jammu and Kashmir moving towards drugs in unemployment and despair: Abdullah | बेरोजगारी और निराशा में मादक पदार्थों की ओर बढ़ रहा जम्मू कश्मीर का युवा: अब्दुल्ला

बेरोजगारी और निराशा में मादक पदार्थों की ओर बढ़ रहा जम्मू कश्मीर का युवा: अब्दुल्ला

श्रीनगर, 21 सितंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन युवाओं की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है, जो बेरोजगारी और निराशा में मादक पदार्थों की ओर बढ़ रहे हैं। श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह कहा।

इस दौरान पार्टी के नेताओं ने अपने अध्यक्ष को युवाओं समेत अन्य मुद्दों की जानकारी दी। अब्दुल्ला ने कहा, “जम्मू कश्मीर का युवा वर्तमान प्रशासन की उपेक्षा के बोझ तले दब रहा है।”

उन्होंने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के पांच अगस्त 2019 के निर्णय से स्थानीय शिक्षित और कुशल युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth of Jammu and Kashmir moving towards drugs in unemployment and despair: Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे