तोमर के आवास के बाहर युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया कृषि कानूनों का विरोध

By भाषा | Published: January 12, 2021 04:32 PM2021-01-12T16:32:22+5:302021-01-12T16:32:22+5:30

Youth Congress protested against agricultural laws outside Tomar's residence | तोमर के आवास के बाहर युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया कृषि कानूनों का विरोध

तोमर के आवास के बाहर युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया कृषि कानूनों का विरोध

नयी दिल्ली, 12 जनवरी कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर थाली बजाकर तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया और इन्हें वापस लेने की मांग की।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तोमर के आवास के बाहर थाली बजाकर कृषि कानूनों का विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

युवा कांग्रेस ने कहा कि पुलिस ने श्रीनिवास और कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया और बाद में सबको छोड़ दिया गया।

श्रीनिवास ने दावा किया, ‘‘देश का अन्नदाता कृषि कानूनों के खिलाफ खुद के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए ऐतिहासिक आंदोलन कर रहा है, जिसमें 60 से अधिक किसान शहीद हुए हैं, लेकिन यह सरकार तानाशाही पर उतर आई है।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, ‘‘जब तक यह किसान विरोधी सरकार काले कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक युवा कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। हम सरकार और मंत्रियों को जगाते रहेंगे।’’

संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा, ‘‘भारतीय युवा कांग्रेस यह मांग करती है कि यथाशीघ्र तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress protested against agricultural laws outside Tomar's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे