Lok Sabha Elections 2024: "मैं चाय का कप-प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं, मेरा 'चाय' के साथ बहुत गहरा रिश्ता है", प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 26, 2024 01:48 PM2024-05-26T13:48:08+5:302024-05-26T14:04:34+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह चाय का कप-प्लेट धोते और चाय परोसते हुए बड़े हुए हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "I have grown up washing cups and plates of tea, I have a very deep relationship with 'tea'", Prime Minister Narendra Modi said in Mirzapur | Lok Sabha Elections 2024: "मैं चाय का कप-प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं, मेरा 'चाय' के साथ बहुत गहरा रिश्ता है", प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर में कहा

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा कि वो चाय का कप-प्लेट धोते और चाय परोसते हुए बड़े हुए हैंनरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका चाय के साथ बहुत गहरा रिश्ता हैउन्होंने कहा कि देश की जनता यह जान चुकी है कि इंडिया गठबंधन के लोग घोर जातिवादी हैं

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह चाय का कप-प्लेट धोते और चाय परोसते हुए बड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी का चाय के साथ रिश्ता बहुत गहरा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएम मोदी ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं चाय परोसते हुए बड़ा हुआ हूं। मोदी और चाय का रिश्ता भी बहुत गहरा है।"

प्रधानमंत्री ने सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा पर हमला करते हुए कहा, "कोई भी समाजवादी पार्टी पर अपना वोट  बर्बाद नहीं करना चाहता है। जो डूब रहा है, भला उसे कोई वोट क्यों देगा। देश का आम आदमी उसे ही वोट देगा, जिसकी सरकार बननी तय है। देश की जनता यह जान चुकी है कि इंडिया गठबंधन के लोग घोर जातिवादी हैं। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। जब भी इनकी सरकार बनती है तो ये लोग इसी आधार पर फैसले लेते हैं।"

इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यादव समुदाय में बहुत सारे होनहार लोग हैं लेकिन अखिलेश यादव ने केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया।

उन्होंने कहा, "ये सपा के लोग पकड़े गए आतंकवादियों को भी रिहा कर देते थे। जो भी पुलिस अधिकारी इसमें आनाकानी करता था, उसे सपा सरकार निलंबित कर देती थी। उन्होंने पूरे यूपी और पूर्वाचल को माफियाओं का स्वर्ग बना दिया था। जान हो या जमीन, कोई नहीं कोई जानता था कि यह कब छीन लिया जाएगा और सपा सरकार में माफिया को वोट बैंक के रूप में भी देखा जाता था।"

प्रधानमंत्री ने यूपी की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी 'स्वच्छता अभियान' को बहुत बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं। जनता सपा सरकार की दया पर निर्भर थी लेकिन अब भाजपा सरकार में माफिया कांप रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे देश का पवित्र संविधान भी इंडिया गठबंधन के निशाने पर है। वे एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को लूटना चाहते हैं। हमारा संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है। समाजवादी पार्टी ने 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपना घोषणापत्र जारी किया था। तब सपा ने अपने घोषणापत्र में कहा था, जिस तरह दलितों और पिछड़ों को आरक्षण मिला है, उसी तरह मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएगा।''

पीएम मोदी ने कहा, "सपा ने कहा था कि वह इसके लिए संविधान तक बदल देगी। सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी में भी मुसलमानों को 15 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। ये लोग कैसे वोटबैंक को खुश करने के लिए एससी-एसटी-ओबीसी का अधिकार छीनने पर तुले हुए थे।”

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण का समापन करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि वो पूरी तरह से गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए समर्पित हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "I have grown up washing cups and plates of tea, I have a very deep relationship with 'tea'", Prime Minister Narendra Modi said in Mirzapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे