Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा लोगों को धर्म और जातियों में बांट रही है, अगर वो सत्ता में दोबारा आती है तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा", शशि थरूर ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 26, 2024 10:51 AM2024-05-26T10:51:45+5:302024-05-26T10:54:27+5:30

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पार्टी दोबारा केंद्र की सत्ता में आई तो देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।

Lok Sabha Elections 2024: "BJP is dividing people on the basis of religion and caste, if it comes to the Center again, democracy will be in danger", said Shashi Tharoor | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा लोगों को धर्म और जातियों में बांट रही है, अगर वो सत्ता में दोबारा आती है तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा", शशि थरूर ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsशशि थरूर ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगाउन्होंने कहा कि अगर हमें देश बचाना है तो बीजेपी को केंद्र में दोबारा सत्ता में नहीं आने देना होगाथरूर ने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करना चाहती है 

जालंधर: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पार्टी दोबारा केंद्र की सत्ता में आई तो देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शशि धरूर ने कहा, "अगर इस बार बीजेपी सरकार बनाती है, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। अगर हमें देश बचाना है तो बीजेपी को केंद्र में दोबारा सत्ता में नहीं आने देना होगा। इसलिए मैं चरणजीत सिंह चन्नी के लिए वोट मांग रहा हूं।"

थरूर ने पंजाब के जालंधर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करना चाहती है। 

उन्होंने कहा, "बीजेपी लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांट रही है। हिंदू, सिख, मुस्लिम, ईसाई और अन्य धर्म के लोग जो पहले एक साथ रहते थे, उन्हें बीजेपी ने कई हिस्सों में बांट दिया है।"

उन्होंने भाजपा पर देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का भी आरोप लगाया।

थरूर ने कहा, "भाजपा ने किसी भी लोकतांत्रिक संस्था को नहीं छोड़ा। जिस भी लोकतांत्रिक संस्था को बिना किसी पूर्वाग्रह के काम करना चाहिए था, भाजपा ने उस पर दबाव डाला और उसे अपने पक्ष में कर लिया। जो मीडिया समूह सरकार के खिलाफ बोलता था उसे केंद्रीय जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ा।" 

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं, जहां हमें खुलकर बोलने का अधिकार तक नहीं है।

मालूम हो कि कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी 2024 के चुनाव में जालंधर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और अकाली दल उम्मीदवार मोहिंदर सिंह कायपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

पंजाब में कुल 13 सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में होगा। यहां पर सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को लुधियाना, गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, नंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "BJP is dividing people on the basis of religion and caste, if it comes to the Center again, democracy will be in danger", said Shashi Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे