Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी ने बार-बार झूठ बोला कि मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करती हैं", असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी रैली में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 26, 2024 08:27 AM2024-05-26T08:27:24+5:302024-05-26T08:34:59+5:30

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मौजूदा लोकसभा चुनाव में अपने भाषणों के जरिये मुसलमानों को "बार-बार अपमानित" करने का आरोप लगाया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Modi repeatedly lied that Muslim women produce more children", Asaduddin Owaisi said in election rally | Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी ने बार-बार झूठ बोला कि मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करती हैं", असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी रैली में कहा

फाइल फोटो

Highlightsओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुसलमानों को "बार-बार अपमानित" करने का आरोप लगाया ओवैसी ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि मोदी या भाजपा का कोई अन्य नेता पीएम न बनेवह बार-बार यह कहकर मुसलमानों को अपमानित कर रहे हैं कि वो 'मंगलसूत्र' छीनना चाहते हैं

काराकाट: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मौजूदा लोकसभा चुनाव में भाषणों के जरिये मुसलमानों को "बार-बार अपमानित" करने का आरोप लगाया है।

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी यह "पक्का" करेगी कि न तो नरेंद्र मोदी और न ही सत्तारूढ़ भाजपा का कोई अन्य नेता देश का अगला प्रधानमंत्री बने।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार हैदराबाद के सांसद ने यह टिप्पणी बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर की, जहां से एआईएमआईएम ने प्रियंका चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने काराकट में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी बहन प्रियंका चौधरी को वोट दें। यह मेरा वादा है कि मेरी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा का कोई अन्य नेता नहीं होगा।''

मोदी के कुछ बयानों की ओर इशारा करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख औवेसी ने प्रधानमंत्री पर मुसलमानों के प्रति ''झूठ'' बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मोदी ने झूठ बोला जब उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करती हैं। वह बार-बार यह कहकर समुदाय का अपमान कर रहे हैं कि मुसलमान 'मंगलसूत्र' पर हाथ रखना चाहते हैं। जबकि एक सच्चा मुसलमान हमेशा अपनी बहनों और उनके मंगलसूत्रों की रक्षा करेगा।"

उन्होंने कहा, "अगर नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री चुने गए तो कोई भी लोगों की समस्याएं कोई नहीं सुनेगा।''

ओवैसी ने कहा, “जब युवा नौकरी छूटने के बारे में अपनी आवाज उठाएंगे, तो भाजपा वाले राम मंदिर पर ताले का हौव्वा खड़ा करने की कोशिश करेंगे। मोदी को इस बात का कोई मलाल नहीं था कि नोटबंदी के कारण सैकड़ों औद्योगिक-धंधे हमेशा के लिए बंद हो गये।''

मालूम हो कि सात चरण के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने साल 2014 से देश की सत्ता पर कब्जा जमाया था और वह लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। अगर इस आम चुनाव में भाजपा की जीत होती है और नरेंद्र मोदी दोबारा चुने जाते हैं, तो बतौर प्रधानमंत्री वो सियासत की हैट्रिक भी लगाएंगे।

मौजूदा लोकसभा चुनाव के परिणाम सातवें और अंतिम दौर के मतदान के तीन दिन बाद 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Modi repeatedly lied that Muslim women produce more children", Asaduddin Owaisi said in election rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे