युवा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: December 1, 2021 19:49 IST2021-12-01T19:49:36+5:302021-12-01T19:49:36+5:30

Youth Congress demonstrated against the government over inflation | युवा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

युवा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, एक दिसंबर कांग्रेस की युवा इकाई ने पेट्रोल-डीजल के दाम और आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में प्रदर्शन किया।

इस मौके पर श्रीनिवास ने दावा किया, ‘‘पिछले सात वर्षों में पेट्रोल-डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार 22 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है। पेट्रोल, डीजल, व एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से एक बात तो साफ हुई है कि मोदी है तो महंगाई है।’’

उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम में सरकार को तत्काल कमी करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress demonstrated against the government over inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे