पत्नी के आरोप के बाद युवक एवं उसके माता पिता ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:59 IST2021-09-30T21:59:12+5:302021-09-30T21:59:12+5:30

Youth and his parents commit suicide after wife's allegation | पत्नी के आरोप के बाद युवक एवं उसके माता पिता ने आत्महत्या की

पत्नी के आरोप के बाद युवक एवं उसके माता पिता ने आत्महत्या की

सोनीपत (हरियाणा) ,30 सितम्बर शहर की महावीर कालोनी में बहू द्वारा पुलिस में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।

उनके रिश्तेदार अनिल ने बताया कि उनके भाई दिनेश के बेटे अंकित का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से मनमुटाव चल रहा था और हालात इतने बिगड़ गए की कई बार दोनों पति पत्नी में समझौता करवाने के बाद भी उनके बीच झगड़ा नहीं रुका।

अनिल ने कहा कि अंकित और उसके पिता दिनेश तथा उसकी माँ बृजेश के खिलाफ बुधवार को बहू डॉली ने थाने में दहेज उत्पीडऩ की शिकायत की थी और तीनों को थाने में बुला कर पूछताछ की गयी थी । अनिल ने आरोप लगाया कि अंकित और परिवार को कथित रूप से बेइज्जत किया गया और पूरे परिवार को इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया कि तीनों ने आज सुबह कथित रूप से जहर खा लिया।

पुलिस के जांच अधिकारी चाँद सिंह ने बताया कि डॉली ने अंकित, उसके पिता दिनेश और मां ब्रिजेश के खिलाफ बुधवार को थाने में दहेज उत्पीडऩ की शिकायत की थी। सिंह के अनुसार डॉली ने उन पर उसे प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को ही जांच-पड़ताल के लिए तीनों को थाने में बुलाया था। इस दौरान डॉली के भाई और अन्य परिजन भी मौजूद थे।

चाँद सिंह ने बताया कि दिनेश के भाई अनिल की शिकायत पर अंकित की पत्नी डॉली, उसकी मां मधु, उसके पिता सुरेश, उसके भाई सचिन एवं अमित सहित एक अन्य व्यक्ति राजू पर भादंसं की विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth and his parents commit suicide after wife's allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे