अवैध संबंध को लेकर युवक ने पिता और पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की

By भाषा | Updated: July 3, 2021 17:22 IST2021-07-03T17:22:21+5:302021-07-03T17:22:21+5:30

Young man murdered father and wife with an ax over illicit relationship | अवैध संबंध को लेकर युवक ने पिता और पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की

अवैध संबंध को लेकर युवक ने पिता और पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की

जबलपुर, तीन जुलाई मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अपने पिता और पत्नी को कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद नाराज 35 वर्षीय युवक ने दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एस एस बघेल ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गोकलाहार गांव में शुक्रवार की रात संतोष लोधी ने अपने पिता अमन लोधी (65) और पत्नी कविता (32) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान संतोष ने पुलिस को बताया कि घर में पिता और पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उसने दोनों की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी के एक रिश्तेदार ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिसकर्मियों के दल को कमरे में खून से लथपथ शव पड़े मिले जबकि आरोपी घर की दहलीज पर बैठा था।

उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man murdered father and wife with an ax over illicit relationship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे