लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेशः बिन पानी सब सून?, 30 जिले में सूखा!, बारिश की राह देख रहे धरती पुत्र, मौसम बढ़ा रहा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की दिक्कतें

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 23, 2025 16:06 IST

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिलों में बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. नलकूप के जरिए किसान धान की रोपाई कर सके.

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के 30 से अधिक जिलों में सूखे जैसे हालात, किसान परेशान.बुंदेलखंड, रूहेलखण्ड और मध्य यूपी में मानसून किसानों पर मेहरबान रहा.खेती प्रभावित होने की आशंका किसानों के घर कर गई है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मानसून किसानों की दिक्कतों में इजाफा कर रहा है. इन जिलों में अभी तक कम बारिश हुई है. जिसके चलते करीब एक करोड़ किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि इन जिलों में किसान धान की रोपाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन खेत में पानी नहीं होने की वजह से इन जिलों में 55 फीसदी से भी कम रोपाई अब तक हो पाई है. ऐसे में इन जिलों में सूखे जैसे हालात हैं. इस खरीफ सीजन में उक्त जिलों में धान की खेती प्रभावित होने की आशंका किसानों के घर कर गई है. सरकार को भी इन जिलों के किसानों की चिंता हुई है. राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उक्त जिलों में बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि नलकूप के जरिए किसान धान की रोपाई कर सके.

इन जिलों में कम बारिश, किसान परेशान

कृषि विभाग के अफसरों के अनुसार, राज्य 30 से अधिक जिलों में 50 फीसदी से कम बारिश अभी तक हुई है. देवरिया सहित पूर्वांचल के 16 जिलों में 40 फीसदी से भी कम बारिश अभी तक हुई है. यह 16 जिले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभाव वाले जिले हैं. इस कारण से इन जिलों के किसान भाजपा के विधायकों पर बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित कराने का दबाव बना रहे हैं.

ताकि उन्हे धान रोपने के लिए नहर और नलकूप के जरिए पानी मिल सके. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कम बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव देवरिया के किसानों पर पद रहा है. देवरिया में अभी तक मात्र 6.5 फीसदी बारिश ही हुई है. इसके बाद नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) का स्थान है, इस जिले में 13.2 फीसदी बारिश अभी तह हुई है.

इसी तरह से कुशीनगर जिले में 20.4 फीसदी, शामली में 21.1 फीसदी और संत कबीर नगर जिले में 23.2 फीसदी बारिश हुई है. बेहद कम बारिश होने के कारण इन जिलों में किसान अभी तक किसान अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं कर सके है. किसानों का कहना हैं, वह कम बारिश की मार के साथ बिजली की कमी से भी जूझ रहे हैं.

क्योंकि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा लोड के कारण ट्रांसफार्मर जल गए हैं. नहरों में भी पानी नहीं है. इस कारण इन जिलों में ज्यादातर खेत अभी खाली पड़े हैं. मौसम विभाग के अफसरों का कहना है कि मानसून की सक्रियता कमजोर है. इस वजह से इन जिलों में 40 फीसदी से कम बारिश हुई है. उम्मीद है जल्दी ही स्थिति सामान्य होगी.

मंत्री को मानसून में सुधार की उम्मीद

इसके विपरीत बुंदेलखंड, रूहेलखण्ड और मध्य यूपी के जिलों में बारिश की मेहरबानी हुई है. इन सभी जिलों में हुई बेहतर बारिश के कारण किसानों ने धान की रोपाई कर दी है. कृषि विभाग के अफसरों के अनुसार, बुंदेलखंड के बांदा में 234 फीसदी, ललितपुर में 242 फीसदी, चित्रकूट में 201 फीसदी, महोबा में 197 फीसदी और हमीरपुर में 198 फीसदी बारिश हुई है.

अधिकारियों का कहना है कि सूबे के करीब 40 जिलों में 80 से 120 फीसदी बारिश अभी तक हुई है, जिसके चलते इन 40 जिलों में किसानों ने धान की रोपाई की है. अब किसान यह माना रहे हैं कि बारिश का यह सिलसिला जारी रहे ताकि उनकी फसल सूखे की चपेट में ना आने पाए. फिलहाल सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही यह कह रहे हैं कि जिन जिलों में 40 फीसदी से भी कम बारिश हुई है,

वहां किसानों को राहत दिलाने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है. जिसके चलते सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों से किसानों को  पानी आपूर्ति करने और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को गांवों में बिजली की आपूर्ति करने को कहा गया है. शाही कहते हैं कि 31 जुलाई तक मानसून में सुधार आने की उम्मीद है, इसके बाद आगे की रणनीति तैयार ही जाएगी.

यूपी में अब तक हुई बारिश

16 जिलों में सामान्य से ज्यादा (120 फीसदी)18 जिलों में सामान्य (80 - 120 फीसदी)12 जिलों में सामान्य से कम (60- 80 फीसदी)13 जिले अत्यधिक कम (40- 60 फीसदी)16 जिले अल्प मात्रा (40 फीसदी से कम)

टॅग्स :मौसम रिपोर्टभारतीय मौसम विज्ञान विभागयोगी आदित्यनाथलखनऊउत्तर प्रदेशमौसममानसून
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई