लाइव न्यूज़ :

सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म है, बाकी सभी पंथ और पूजा पद्धतियां हैं: योगी आदित्यनाथ

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 3, 2023 08:21 IST

मुख्यमंत्री योगी ने अंतिम सत्र को संबोधित किया, जिसमें गोरखनाथ मंदिर में आयोजित सात दिवसीय 'श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' का समापन हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी ने अंतिम सत्र को संबोधित किया, जो गोरखनाथ मंदिर में आयोजित सात दिवसीय 'श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' के समापन का प्रतीक था।यह आयोजन महंत दिग्विजय नाथ की 54वीं और राष्ट्रीय संत महंत अवैद्यनाथ की 9वीं पुण्यतिथि की याद में आयोजित किया गया था।उन्होंने कहा, "भागवत की कथा असीमित है और इसे विशिष्ट दिनों या घंटों तक सीमित नहीं किया जा सकता है।"

गोरखपुर:डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादास्पद टिप्पणी की पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म है और बाकी सब संप्रदाय और पूजा पद्धतियां हैं।

'श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' कार्यक्रम में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म है, बाकी सभी पंथ और पूजा पद्धतियां हैं। सनातन मानवता का धर्म है और अगर इस पर हमला हुआ तो दुनिया भर में मानवता के लिए संकट पैदा हो जाएगा।" योगी ने अंतिम सत्र को संबोधित किया, जो गोरखनाथ मंदिर में आयोजित सात दिवसीय 'श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' के समापन का प्रतीक था।

यह आयोजन महंत दिग्विजय नाथ की 54वीं और राष्ट्रीय संत महंत अवैद्यनाथ की 9वीं पुण्यतिथि की याद में आयोजित किया गया था। योगी ने श्रीमद्भागवत के संकीर्ण दृष्टिकोण के सार को समझने और इसकी विशालता को समझने के लिए संघर्ष करने के लिए खुली मानसिकता रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "भागवत की कथा असीमित है और इसे विशिष्ट दिनों या घंटों तक सीमित नहीं किया जा सकता है।" 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा, "यह अंतहीन रूप से बहती है, और भक्त लगातार इसके सार को अपने जीवन में आत्मसात करते हैं।" इससे पहले सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश और समाज की जरूरतें एक संत की प्राथमिकता होती हैं। महंत दिग्विजयनाथ जी एक ऐसे संत थे। उन्होंने अपने समय की चुनौतियों से संघर्ष किया।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ राजस्थान के मेवाड़ के राणा वंश से थे, जिन्होंने देश के स्वाभिमान के लिए लड़ते हुए अपना जीवन मातृभूमि को समर्पित कर दिया। उन्होंने यहां कई धार्मिक और राजनीतिक अनुष्ठानों में शामिल होकर समाज के लिए कुछ नया करने का प्रयास किया।

उन्होंने आगे कहा, "महंत दिग्विजयनाथ जी ने गोरक्षपीठ से जुड़ने के बाद सबसे पहले शिक्षा पर जोर दिया और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की। युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत करने के लिए उन्होंने अपनी संस्थाओं का विस्तार किया।" 

सीएम ने कहा, "उनके द्वारा स्थापित शिक्षा परिषद ने एक विश्वविद्यालय की स्थापना में योगदान दिया और अपना विश्वविद्यालय स्थापित किया। इसके अलावा चार दर्जन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना कर युवा पीढ़ी को देश व समाज से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करने का काम कर रही है।"

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउदयनिधि स्टालिनडीएमके
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतयूपी में अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, शासन ने सभी विभागों को दिया निर्देश, सपा ने जताई आपत्ति

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई