योगी आदित्यनाथ सरकार ने 1.57 लाख लोगों को दिया जमीन का मालिकाना हक, जानें क्या है स्वामित्व योजना
By अनुराग आनंद | Updated: February 13, 2021 11:27 IST2021-02-13T11:22:37+5:302021-02-13T11:27:54+5:30
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिस योजना के तहत लाखों लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया है, उस स्वामित्व योजना के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इसे अब देशभर में लागू किया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत 11 जिलो के 1,001 गांवों के 1,57,244 लाभार्थियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव में रह रहे लोगों को उनके आवासीय जमीनों के भूखण्ड का मालिकाना हक मिलेगा।
बता दें कि इस योजना के बारे में बजट 2021 के अपने भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि स्वामित्व योजना को अब पूरे देश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इस योजना से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। वह जिस जमीन पर रह रहे हैं, उसका मालिकाना हक उन्हें मिलेगा। वह चाहेंगे तो अपने घर की जमीन के आधार पर लॉन ले पाएंगे।
'स्वामित्व योजना' के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अपने मकान की भूमि पर मिले मालिकाना हक से अब बैंक आदि से सहजतापूर्वक ऋण प्राप्त कर अनेक वित्तीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 12, 2021
यह योजना भूमि संबंधी अनेक विवादों के निपटारे में भी सहायक सिद्ध होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले 'स्वामित्व योजना' के लाभ से अब कर्ज लेना आसान होगा-
इस योजना को लागू करने व इसका लाभ लाखों लोगों को देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'स्वामित्व योजना' के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अपने मकान की भूमि पर मिले मालिकाना हक से अब बैंक आदि से सहजतापूर्वक ऋण प्राप्त कर अनेक वित्तीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यह योजना भूमि संबंधी अनेक विवादों के निपटारे में भी सहायक सिद्ध होगी।
स्वामित्व योजना के अंतर्गत किसी जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रहे लोग उसके मालिक होंगे-
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत सदियों से गांव की आबादी की जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रहे लोगों को उनके उस मकान के भूखंड का सरकारी अभिलेखों के द्वारा मालिकाना हक दिया जा रहा है। इससे गरीब आदमी जमीन का मालिक बनेगा। उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी की जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रहे गरीब लोगों का उनके उस जमीन पर अब तक मालिकाना हक न होने के कारण गांव के दबंग उनके जमीनों पर कब्जा करते थे।