लाइव न्यूज़ :

योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल के बीच देर रात ट्विटर वॉर, जानिए क्यों हुई बहस

By विनीत कुमार | Updated: February 8, 2022 07:27 IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का आधार बनाते हुए कोरोना के फैलाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। इस पर केजरीवाल ने भी जवाब दिया।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना के फैलाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में बयान के बाद भिड़े योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल।यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट केजरीवाल को लेकर किए, इस पर दिल्ली सीएम की ओर से भी जवाब आया।इस दौरान कांग्रेस भी ट्विटर पर छिड़ी बहस में कूद गई और भाजपा सहित 'आप' पर निशाना साधा।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति अब चरम पर है। ऐसे में सोमवार देर रात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर आपस में भिड़ गए। ये बहस कोरोना के दौरान मची अफरातफरी को लेकर हुई। दरअसल, पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण में कोरोना के देश में फैलाव को लेकर कांग्रेस और दिल्ली में 'आम आदमी पार्टी' की सरकार पर निशाना साधा था।

केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ में ट्विटर वॉर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पीएम मोदी के भाषण को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। योगी ने लिखा एक ट्वीट में लिखा, 'केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है। जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया।'

यूपी सीएम ने लिखा, 'बिजली-पानी का कनेक्शन काटा व सोते हुए लोगों को उठा-उठा कर बसों से यूपी बॉर्डर पर भेजा गया। अनाउंसमेंट कर कहा गया कि आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं, उससे आगे यूपी-बिहार के लिए बसें मिलेंगी। यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित वापस लाई।'

एक और ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या...'

जवाब में केजरीवाल ने लिखा, 'सुनो योगी, आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।'

योगी आदित्यनाथ की भाषा पर संजय सिंह ने उठाए सवाल

इस ट्विटर वॉर के बीच 'आप' नेता संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की भाषा पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'सुनो आदित्यनाथ। क्या तुमको नही लगता की तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री के बजाय चौराहा छाप नेता की है?'

मामला यही नहीं थमा और कांग्रेस भी इसमें कूद गई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, सुनो योगी-केजरीवाल, तुम दोनों ये नूरा कुश्ती करके देश को बेवकूफ न बनाओ। सच तो ये है कि जनता की दोनों को कोई फिक्र नहीं। दोनों ही नागपुर वालों के "Arvind Now" और "Yogi Now" हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में क्या कहा था

पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपने बड़ा पाप किया है।' 

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस कोरोना काल में तो कांग्रेस ने हद कर दी। पहली लहर के दौरान देश जब लॉकडाउन का पालन कर रहा था, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दुनिया भर को सलाह देता था, सारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ कह रहे थे कि जो जहां है वहीं पर रुके। तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर श्रमिकों को जाने के लिए मुफ्त टिकट दिया, लोगों को जाने के लिए प्रेरित किया।’ 

पीएम ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि केविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को दिल्ली छोड़ने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके कारण बिहार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़े। 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022अरविंद केजरीवालयोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावकोरोना वायरसनरेंद्र मोदीसंसद बजट सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए