केरल के मुख्यमंत्री से कन्नड़ नामों को नहीं बदलने का अनुरोध करेंगे येदियुरप्पा

By भाषा | Published: June 28, 2021 04:54 PM2021-06-28T16:54:42+5:302021-06-28T16:54:42+5:30

Yeddyurappa to request Kerala CM not to change Kannada names | केरल के मुख्यमंत्री से कन्नड़ नामों को नहीं बदलने का अनुरोध करेंगे येदियुरप्पा

केरल के मुख्यमंत्री से कन्नड़ नामों को नहीं बदलने का अनुरोध करेंगे येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 28 जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि वह केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन को पत्र लिखकर उसने राज्य की सीमा से लगे केरल के कासरगोड़ जिले में कुछ स्थानों का कन्नड़ नाम बदलकर मलयाली नहीं करने का अनुरोध करेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्नाटक सीमावर्ती क्षेत्र प्राधिकरण (केबीएडीए) के अध्यक्ष डॉक्टर सी सोमशेखर ने सोमवार को मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाया। उन्होंने कहा कि केरल सरकार राज्य के कुछ गांवों के कन्नड़ नामों को बदलकर मलयाली करने पर विचार कर रही है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ''मुख्यमंत्री ने इसपर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में लाया गया है। वह केरल के मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाएंगे।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि कासरगोड और मंजेश्वर में मलयाली और कन्नड़ लोग सौहार्द के साथ रह रहे हैं, इसलिए कन्नड़ के नामों को मलयालम में बदलना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह केरल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया को तुरंत रोकने का अनुरोध करेंगे।

सोमशेखर ने कहा कि हो सकता है कि गांवों के कन्नड़ नाम बदलने का निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया गया हो और मुख्यमंत्री विजयन को इसकी जानकारी न हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa to request Kerala CM not to change Kannada names

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे