यमुना प्रदूषण: दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में हर चार में से एक इकाई अवैध रूप से चल रही है

By भाषा | Updated: August 19, 2021 01:22 IST2021-08-19T01:22:19+5:302021-08-19T01:22:19+5:30

Yamuna Pollution: One in every four units operating illegally in Delhi's Patparganj industrial area | यमुना प्रदूषण: दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में हर चार में से एक इकाई अवैध रूप से चल रही है

यमुना प्रदूषण: दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में हर चार में से एक इकाई अवैध रूप से चल रही है

दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में हर चार में से एक कारखाना या तो वैध अनुमति के बिना चल रहा है या पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर रहा है जिससे यमुना नदी में प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) राष्ट्रीय राजधानी में औद्योगिक क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर रही है ताकि कुल इकाइयों की संख्या का आकलन किया जा सके और प्रदूषण फैलाने वालों की पहचान की जा सके। डीपीसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, "पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में किए गए प्रायोगिक सर्वेक्षण में पाया गया कि क्षेत्र की 819 इकाइयों में से 203 या तो अवैध रूप से काम कर रही हैं या पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं।" अधिकारी ने बताया कि अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में उद्योग अवैध रूप से चल रहे हैं और सर्वेक्षण से निकली यह प्रमुख बात है। प्रदूषण निकाय ने ऐसी 133 इकाइयों को बंद करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yamuna Pollution: One in every four units operating illegally in Delhi's Patparganj industrial area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे