पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने से चिंतित: महिला आयोग ‘

By भाषा | Updated: December 11, 2020 22:12 IST2020-12-11T22:12:45+5:302020-12-11T22:12:45+5:30

Worried over crime against women in West Bengal: Women's Commission | पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने से चिंतित: महिला आयोग ‘

पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने से चिंतित: महिला आयोग ‘

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने’ से चिंतित है।

आयोग ने एक बयान में बताया कि इस संस्था की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हाल ही में उन 267 मामलों की शिकायतों की जांच के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा किया था जिनमें राज्य पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी और फिर कार्रवाई के संदर्भ में कोई सूचना नहीं दी थी।

उसने कहा, ‘‘राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने से राष्ट्रीय महिला आयोग चिंतित है।’’

आयोग के अनुसार, उसने उत्तरी बंगाल और आदिवासी इलाकों से ‘महिलाओं की तस्करी की समस्या’ के बारे में अपनी चिंता जाहिर की है।

महिला आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने पाया है कि वृंदावन में ज्यादातर विधवा महिलाएं पश्चिम बंगाल से हैं और उन्हें राज्य में उनके परिवारों के साथ रहने का मौका मुहैया कराया जाना चाहिए। आयोग ने इस मुद्दे को प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव के समक्ष भी उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worried over crime against women in West Bengal: Women's Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे