महिला आयोग ने ‘पटना के अस्पताल में गैंगरेप’ मामले की जांच के लिए कहा

By भाषा | Updated: May 18, 2021 20:03 IST2021-05-18T20:03:10+5:302021-05-18T20:03:10+5:30

Women's Commission asks for investigation of 'Gang rape in Patna hospital' | महिला आयोग ने ‘पटना के अस्पताल में गैंगरेप’ मामले की जांच के लिए कहा

महिला आयोग ने ‘पटना के अस्पताल में गैंगरेप’ मामले की जांच के लिए कहा

नयी दिल्ली, 18 मई राष्ट्रीय महिला आयोग ने पटना के एक निजी अस्पताल में एक महिला कोविड मरीज के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना की समयबद्ध जांच की पैरवी की है।

आयोग ने एक बयान में कहा कि महामारी के दौरान अस्पतालों में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर वह चिंतित है।

उसने कहा, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि वह इस मामले का संज्ञान लें तथा जिला पुलिस अधिकारियों एवं अस्पताल को उचित दिशानिर्देश दें।’’

रेखा शर्मा ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

महिला आयोग के मुताबिक, उसकी तरफ से इस मामले में समयबद्ध जांच की मांग की गई है।

खबरों के मुताबिक, पटना के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती महिला कोविड मरीज के साथ पिछले दिनों सामूहिक बलात्कार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's Commission asks for investigation of 'Gang rape in Patna hospital'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे