मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष में महिला सरपंच की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: November 6, 2021 18:18 IST2021-11-06T18:18:13+5:302021-11-06T18:18:13+5:30

Woman sarpanch killed, six injured in clash between two groups in village of Damoh district of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष में महिला सरपंच की मौत, छह घायल

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष में महिला सरपंच की मौत, छह घायल

दमोह (मप्र), छह नवंबर मध्य प्रदेश में दमोह जिले के एक गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष में 40 वर्षीय एक महिला सरपंच की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

बटियागढ़ पुलिस थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात ग्राम गंज बरखेड़ा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमे सरपंच गेंदा बाई लोधी गंभीर रूप से घायल हो गई और दमोह के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मिश्रा ने कहा कि लोधी का 24 वर्षीय बेटा सहित दोनों गुटों से जुड़े छह लोग इस घटना में घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों गुटों में कुछ पुरानी रंजिश थी, जिसकी वजह से शुक्रवार रात को विवाद हुआ।

उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस संघर्ष में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman sarpanch killed, six injured in clash between two groups in village of Damoh district of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे