जबलपुर में डेंगू से महिला पुलिसकर्मी की मौत

By भाषा | Published: September 12, 2021 07:39 PM2021-09-12T19:39:55+5:302021-09-12T19:39:55+5:30

Woman policeman dies of dengue in Jabalpur | जबलपुर में डेंगू से महिला पुलिसकर्मी की मौत

जबलपुर में डेंगू से महिला पुलिसकर्मी की मौत

जबलपुर, 12 सितंबर मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 53 वर्षीय एक महिला पुलिसकर्मी की रविवार को मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) गोपाल खांडेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस आरक्षक ऊषा तिवारी की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान डेंगू से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि तिवारी शुक्रवार को डेंगू से पीड़ित पाई गई थीं और उनके रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

खांडेल ने बताया कि इस महिला पुलिसकर्मी को उनके पति की मौत के बाद वर्ष 2009 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman policeman dies of dengue in Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे