जम्मू में चिनाब नदी में कूदी महिला को बचाया गया

By भाषा | Updated: January 19, 2021 16:27 IST2021-01-19T16:27:11+5:302021-01-19T16:27:11+5:30

Woman jumped in Chenab river in Jammu | जम्मू में चिनाब नदी में कूदी महिला को बचाया गया

जम्मू में चिनाब नदी में कूदी महिला को बचाया गया

जम्मू, 19 जनवरी जम्मू क्षेत्र से होकर गुजरने वाली चिनाब नदी में मंगलवार को 20 वर्षीय एक महिला आत्महत्या करने के इरादे से कूद गयी। महिला को सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित, पानी से बाहर निकाल लिया।

अखनूर पुलिस थाना के प्रभारी रवि सिंह परिहार ने बताया कि महिला जम्मू शहर के तालाब टीलो इलाके की रहने वाली है। उसने यातायात नियंत्रण प्वाइंट (टीसीपी) के पास नदी में छलांग लगा दी। ऐसा करते हुए उसे पास की चौकी पर मौजूद कुछ सैनिकों ने देख लिया।

अधिकारी ने बताया कि तुरंत संयुक्त अभियान चलाया गया और महिला को पानी से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए अखनूर उप-जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति अभी ‘‘स्थिर’’ है।

परिहार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman jumped in Chenab river in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे