जम्मू-कश्मीर में गोली लगने से घायल महिला की मौत

By भाषा | Updated: April 18, 2021 19:21 IST2021-04-18T19:21:16+5:302021-04-18T19:21:16+5:30

Woman injured after being shot in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में गोली लगने से घायल महिला की मौत

जम्मू-कश्मीर में गोली लगने से घायल महिला की मौत

श्रीनगर, 18 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले हफ्ते गोली लगने से घायल महिला की रविवार को यहां के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय शकीला बानो दक्षिण कश्मीर स्थित त्राल इलाके के दारगनी गुंड इलाके की रहने वाली थी और गत शुक्रवार की रात उन्हें गोली लगी थी, लेकिन उनके परिवार ने शुरुआत में इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी।

पुलिस ने शनिवार को बताया था कि पीड़िता के पति और ससुराल पक्ष ने मामले को छिपाने की कोशिश की थी और उसे अरिपाल स्थित नजदीकी अस्पताल ले गए थे, वहां से उसे त्राल के उपजिला अस्पताल ले गए। हालांकि, उन्होंने गोली लगने की घटना के बारे में डॉक्टरों को भी नहीं बताया।

पुलिस के मुताबिक परिवार ने डॉक्टरों को बताया कि बानो पेटदर्द और दिल की बीमारी से जूझ रही हैं।

उन्होंने बताया कि त्राल के डॉक्टरों ने महिला को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर गोली लगने का खुलासा हुआ।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman injured after being shot in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे