बरसात में बिजली के खंभे में करंट आ जाने से महिला की मौत,पुत्री व पति सहित दो घायल
By भाषा | Updated: August 7, 2021 16:10 IST2021-08-07T16:10:49+5:302021-08-07T16:10:49+5:30

बरसात में बिजली के खंभे में करंट आ जाने से महिला की मौत,पुत्री व पति सहित दो घायल
एटा (उप्र) सात अगस्त उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र के हंस कुरजा रानी खुर्द गांव में शनिवार सुबह शौच करने जा रही महिला की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। हादसे में बचाने पहुंचे उसके पति एवं उसकी बेटी घायल हो गयी जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
पुलिस ने बताया कि जैथरा थाने के गांव हंसपुर जानी खुर्द में अपनी पुत्री के यहां रह रही नर्मदा देवी (55) सुबह शौच क्रिया के लिए जा रही थी तभी रास्ते में गड़े हुए बिजली के खंभे से उनका हाथ छू गया, जिसमें बरसात के मौसम के कारण करंट आ रहा था, उसकी चपेट में आ गयी ।
उन्होंने बताया कि उनको बचाने के लिए पहुंचे उनके पति महाराज सिंह और बेटी आरती भी उसकी चपेट में आ कर घायल गयी ।
पुलिस ने बताया कि नर्मदा देवी की मौत हो गयी है और महाराज सिंह तथा उनकी बेटी आरती को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।