ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिये से कुचलने से महिला की मौत

By भाषा | Updated: June 1, 2021 22:39 IST2021-06-01T22:39:58+5:302021-06-01T22:39:58+5:30

Woman dies after being crushed by tractor trolley wheel | ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिये से कुचलने से महिला की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिये से कुचलने से महिला की मौत

सहारनपुर, एक जून जिले में थाना नानौता के अंतर्गत एक क्षेत्र में टैक्ट्रर ट्रॉली के पहिये से कुचल जाने से एक महिला की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत ग्राम बमयाला निवासी हरिपाल की पत्नी सुरेशो अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर किसी काम से नानौता आई थी तभी तेज गति से आ रहे एक टैक्ट्रर की ट्रॉली से बाइक को टक्कर लग गयी और महिला सड़क पर गिर गयी।

शर्मा के अनुसार इसके बाद महिला टैक्ट्रर की ट्रॉली के पहिये तले कुचलने से घायल हो गई। पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुचाया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने टैक्ट्रर ट्रॉली को जब्त करते हुए चालक को गिरफतार कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies after being crushed by tractor trolley wheel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे