मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी की 18वीं मंजिल से महिला ने कूदकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:48 IST2021-07-02T21:48:55+5:302021-07-02T21:48:55+5:30

Woman commits suicide by jumping from 18th floor of housing society in Mumbai | मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी की 18वीं मंजिल से महिला ने कूदकर आत्महत्या की

मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी की 18वीं मंजिल से महिला ने कूदकर आत्महत्या की

मुंबई, दो जुलाई मुंबई के पूर्वी उपनगर भांडुप में मानसिक बीमारी से पीड़ित 38 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार को एक हाउसिंग सोसाइटी की 18वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 9.45 बजे हुई, जब रूपाली प्रशांत नंदविलकर अपने फ्लैट की बालकनी से बाहर कूद गईं, जब उनका परिवार घर में काम में व्यस्त था।

उन्होंने बताया कि महिला का पति कार्यालय के काम में व्यस्त था और दंपति की दो स्कूल जाने वाली बेटियां भी घर पर थीं। अधिकारी ने बताया कि जब पति ने उसकी अनुपस्थिति को नोटिस किया और भूतल से शोर सुना तो वह नीचे की ओर दौड़ा और अपनी पत्नी को खून से लथपथ पाया।

उन्होंने बताया कि महिला को नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि नंदविलकर का पिछले पांच साल से मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था और वह कथित तौर पर अपनी हालत से तंग आ गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman commits suicide by jumping from 18th floor of housing society in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे