नोएडा में महिला ने जहर खा कर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:53 IST2021-12-14T22:53:45+5:302021-12-14T22:53:45+5:30

Woman commits suicide by consuming poison in Noida | नोएडा में महिला ने जहर खा कर आत्महत्या की

नोएडा में महिला ने जहर खा कर आत्महत्या की

नोएडा, 14 दिसंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सूरजपुर थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में रहने वाली एक महिला तथा उसकी ननद ने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि ननद की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान रितु शर्मा (25) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को रितु शर्मा तथा उसकी ननद ने जहरीला पदार्थ खा लिया और दोनों को अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर रितु शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि महिला की ननद चंचल की हालत स्थिर बनी हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाली महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जहर देकर, उसकी हत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman commits suicide by consuming poison in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे