महिला ने युवक पर लगाया शादी के लिए धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप

By भाषा | Updated: December 11, 2020 17:10 IST2020-12-11T17:10:45+5:302020-12-11T17:10:45+5:30

Woman accuses young man of pressure to convert for marriage | महिला ने युवक पर लगाया शादी के लिए धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप

महिला ने युवक पर लगाया शादी के लिए धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप

हरदोई (उप्र),11 दिसंबर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की एक युवती ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक उस पर शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है।

पुलिस ने बताया कि शाहाबाद कोतवाली इलाके के एक गांव की एक युवती ने अपने ही गांव के युवक आजाद पर आरोप लगाया कि करीब दो साल से उसके आजाद से संबंध हैं और जब 30 नवम्बर को वे शादी करने के लिए हरदोई कचहरी में पहुंचे तो युवक ने उससे धर्म परिवर्तन करने को कहा।

उन्होंने कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो युवक उसे कचहरी में छोड़कर चला गया।

उन्होंने कहा कि युवती का आरोप है कि आजाद शादी के नाम पर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था और अब वह उसकी फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि इस मामले में तत्काल प्रभावी कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman accuses young man of pressure to convert for marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे