संसद शीतकालीन सत्र: लोकसभा में 61 घंटे हुए काम, 13 विधेयक किए गए पारित

By IANS | Published: January 5, 2018 07:00 PM2018-01-05T19:00:31+5:302018-01-05T19:35:42+5:30

सत्र के दौरान 280 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध थे, जिसमें से 45 का जवाब मौखिक रूप से दिया गया। औसत रूप से प्रतिदिन 3.46 प्रश्नों के जवाब दिए गए।

Winter Session Ends Lok Sabha | संसद शीतकालीन सत्र: लोकसभा में 61 घंटे हुए काम, 13 विधेयक किए गए पारित

संसद शीतकालीन सत्र: लोकसभा में 61 घंटे हुए काम, 13 विधेयक किए गए पारित

लोकसभा शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही शीतकालीन सत्र का भी समापन हो गया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन ने 13 बैठकों में 61 घंटे काम किया। 

लोकसभा में 13 विधेयक पारित किए गए, जबकि 16 सरकारी विधेयक पेश किए गए थे। शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि व्यवधान व स्थगन की वजह से 14 घंटे 51 मिनट से अधिक समय बर्बाद हो गया। हालांकि, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सदन की बैठक में आठ घंटे 10 मिनट की देरी हुई।

सत्र के दौरान 280 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध थे, जिसमें से 45 का जवाब मौखिक रूप से दिया गया। औसत रूप से प्रतिदिन 3.46 प्रश्नों के जवाब दिए गए। बाकी के तारांकित प्रश्नों के साथ ही 3,220 अतारांकित प्रश्ने के लिखित जवाब सदन पटल पर रखे गए।

स्थायी समितियों ने 41 रपटें सदन में प्रस्तुत कीं। मंत्रियों ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर 44 बयान दिए और 2,255 दस्तावेज सदन पटल पर रखे गए। सदन में अलग से 98 निजी सदस्यों के विधेयक पेश किए गए।

Web Title: Winter Session Ends Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे