जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करूंगा: मंगूभाई पटेल

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:54 IST2021-07-06T16:54:32+5:302021-07-06T16:54:32+5:30

Will try to discharge the responsibility well: Mangubhai Patel | जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करूंगा: मंगूभाई पटेल

जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करूंगा: मंगूभाई पटेल

अहमदाबाद, छह जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व गुजरात के पूर्व मंत्री मंगूभाई पटेल ने मंगलवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में अपनी नयी जिम्मेदारी का अच्छी तरह निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

दक्षिण गुजरात के नवसारी के निवासी तथा भाजपा के प्रख्यात आदिवासी नेता पटेल (77) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है।

पिछले साल जून में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत खराब होने के बाद से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं। पिछले साल जुलाई में टंडन का निधन हो गया था।

पटेल ने नवसारी में अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, ''मैं राज्यपाल के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने का प्रयत्न करूंगा। भाजपा ऐसी पार्टी है, जो सभी समुदायों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। मैं यह नयी जिम्मेदारी देने के लिये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। ''

छह बार विधायक रहे पटेल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के ''सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'' के विचार में हमेशा से विश्वास करते रहे हैं।

गुजरात की भाजपा सरकार में आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री रह चुके पटेल ने कहा, ''मैं मोदी जी के दिखाए रास्ते पर चलता रहूंगा और अपनी नयी भूमिका में लोगों की सेवा के लिए तैयार हूं।''

पटेल ने 1982 में नवसारी नगरपालिका के सदस्य के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वह नवसारी सीट से पांच बार तथा एक बार 2012 में गणदेवी सीट से विधानसभा चुनाव जीते।

उन्होंने 2013 में गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया जब मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will try to discharge the responsibility well: Mangubhai Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे