कर्नाटक अयोग्य विधायकों पर SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा, 'येदियुरप्पा सरकार की बर्खास्तगी की करेंगे मांग'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 13, 2019 15:52 IST2019-11-13T15:52:58+5:302019-11-13T15:52:58+5:30

Abhishek Manu Singhvi: कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने कर्नाटक के विधायकों के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बयान

Will seek dismissal of Karnataka Govt: Says Congress leader Abhishek Manu Singhvi | कर्नाटक अयोग्य विधायकों पर SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा, 'येदियुरप्पा सरकार की बर्खास्तगी की करेंगे मांग'

कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि येदियुप्पा सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 विधायकों को अयोग्य साबित करने के सही ठहराया, दी चुनाव लड़न की इजाजतकांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि येदियुरप्पा सरकार सत्ता में बने रहने का हक नहीं

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को कर्नाटक में 17 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के स्पीकर के फैसले को सही ठहराने को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनकी पार्टी इस फैसले के बाद राज्य की येदियुरप्पा सरकार की बर्खास्तगी की मांग करेगी। 

सिंघवी ने ये भी कहा कि कोर्ट के फैसले से ये भी साबित हो गया कि पूर्व स्पीकर केआर रमेश कुमार का फैसला सही था। 

सिंघवी ने कहा, 'येदियुरप्पा सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं'

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघवी ने कहा, 'आज सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया है। कानूनी तौर पर इसने स्पीकर के फैसले को सही ठहराया है। इसने उनके द्वारा 17 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को बरकरार रखा है। इसने ये साबित किया है कि इस्तीफे को अयोग्यता से बचने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।'

सिंघवी ने कहा कि उनकी पार्टी संवैधानिक और राजनीतिक तौर पर बीएस येदियुरप्पा सरकार के इस्तीफे की मांग करेगी, क्योंकि उसे कानूनी, नैतिक या राजनीतिक तौर पर सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जुलाई में कर्नाटक के पूर्व स्पीकर द्वारा कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने को सही ठहराया, लेकिन उसने इन विधायकों चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी। 

Web Title: Will seek dismissal of Karnataka Govt: Says Congress leader Abhishek Manu Singhvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे