गोवा के ‘कोयला ढुलाई केंद्र’ बनने संबंधी मामले की समीक्षा करेंगे: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक

By भाषा | Published: July 20, 2021 02:48 PM2021-07-20T14:48:50+5:302021-07-20T14:48:50+5:30

Will review the matter regarding Goa becoming a 'Coal Transportation Centre': Union Minister Shripad Naik | गोवा के ‘कोयला ढुलाई केंद्र’ बनने संबंधी मामले की समीक्षा करेंगे: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक

गोवा के ‘कोयला ढुलाई केंद्र’ बनने संबंधी मामले की समीक्षा करेंगे: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक

पणजी, 20 जुलाई केंद्रीय बंदरगाह राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई को लिखे एक पत्र में कहा कि वह गोवा को कथित रूप से ‘कोयला केंद्र’ बनाए जाने के मामले का संज्ञान लेंगे और राज्य के हित में फैसला करेंगे।

सरदेसाई ने 18 जुलाई को नाइक को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि गोवा ‘‘कोयला ढुलाई केंद्र में तब्दील होने के बढ़ते खतरे’’ का सामना कर रहा है, जिसका राज्य एवं उसके नागरिकों को कोई लाभ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह राज्य की पारिस्थितिकी और पर्यावरण के लिए आपदा का कारण बनेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोरमुगांव पत्तन न्यास (एमपीटी) प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण अधिनियम-2021 का उपयोग "लगभग पूरे समुद्र तट और सभी नदी तटों को हथियाने" के लिए कर रहा है।’’

उत्तरी गोवा से भाजपा सांसद नाइक ने इसके जवाब में कहा कि वह सरदेसाई द्वारा उठाए गए मामले की समीक्षा करेंगे और राज्य के हित में फैसला करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will review the matter regarding Goa becoming a 'Coal Transportation Centre': Union Minister Shripad Naik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे