"2024 में नहीं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव" भाजपा सांसद और एक्टर सनी देओल का बड़ा ऐलान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 22, 2023 08:04 AM2023-08-22T08:04:01+5:302023-08-22T08:10:56+5:30

पंजाब के गुरदासपुर संसदीय सीट से चुनकर आने वाले सांसद और अभिनेता सनी देओल ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी को विराम देने की घोषणा कर दी है।

"Will not contest Lok Sabha elections in 2024" BJP MP and actor Sunny Deol's big announcement | "2024 में नहीं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव" भाजपा सांसद और एक्टर सनी देओल का बड़ा ऐलान

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा सांसद और अभिनेता सनी देओल ने कहा कि वो साल 2024 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगेसनी देओल इन दिनों फिल्म गदर-2 और बैंक ऑफ बड़ौदा के 56 करोड़ रुपये कर्ज को लेकर सुर्खियों में हैंसनी ने कहा बतौर एक्टर भी मैं देश की उतनी ही सेवा कर सकता हूं, जितना की सांसद बनकर

नई दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर संसदीय सीट से चुनकर आने वाले सांसद और अभिनेता सनी देओल ने अपनी राजनीतिक पारी को विराम देने की घोषणा कर दी है। आजकल फिल्म गदर-2 और बैंक ऑफ बड़ौदा से 56 करोड़ रुपये के कर्ज के मामले में कथितरूप से बंगाले नीलामी की खबरों के कारण सुर्खियों में रहने वाले सनी देओल ने एक समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा कि  वह 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

समाचार चैनल 'आजतक' को दिये इंटरव्यू में गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी देओल ने कहा, "मैं अभिनेता रहकर ही काफी खुश हूं। बतौर एक्टर भी मैं देश की उतनी ही सेवा कर सकता हूं, जितना की सांसद बनकर।"

बीते कुछ दिनों से बैंक ऑफ बड़ोदा से लिये कर्ज के कारण विवादों में चल रहे सनी देओल ने साफ शब्दों में कहा आप एक समय में कोई भी एक काम ही कर सकते हैं। इस कारण मेरे लिए यह संभव नहीं था कि मैं एक साथ कई काम कर सकूं। जिस सोच के साथ मैंने राजनीति में प्रवेश किया था, वो सारे काम मैं एक अभिनेता के तौर पर भी कर सकता हूं।"

इसके साथ ही सनी देओल ने यह भी कहा, "मेरे लिए किसी भी काम का कमिटमेंट बहुत जरूरी है और वो राजनीति में भी लागू होती है। अगर मैं राजनीति में कुछ कमिट कर दूं और उसे पूरा न करने से चूंक जाऊं, तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है। मैं ऐसा नहीं कर सकता।"

सनी देओल ने संसद की कार्य प्रणाली पर भी असंतोष जाहिर करते हुए कहा, "मैं जब संसद जाता हूं तो देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं, सभी पार्टियों के सांसद बैठे हैं लेकिन वहां उनके द्वारा जिस तरह का व्यवहार होता है, वो आश्चर्यजनक है क्योंकि हम दूसरे लोगों से कहते हैं कि आप आपस में ऐसा व्यहार मत करो। जब में ये देखता हूं तो लगता है कि मैं ऐसा नहीं हूं, इससे बेहतर तो ये है कि मैं कहीं और ही चला जाऊं।"

मालूम हो कि सनी देओल ने साल 2019 में भाजपा की सदस्या ग्रहण करते हुए उस लोकसभा सीट से अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी, जहां जानेमाने अभिनेता विनोद खन्ना भाजपा के सांसद हुआ करते थे। सनी दओल साल 2019 के आम चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से 84 हजार वोट से अधिक वोटों से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।

Web Title: "Will not contest Lok Sabha elections in 2024" BJP MP and actor Sunny Deol's big announcement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे