अगर संयुक्त किसान मोर्चा अनुमति देता है तो 26 नवंबर को संसद की तरफ मार्च करेंगे: किसान नेता चढूनी

By भाषा | Updated: November 7, 2021 23:08 IST2021-11-07T23:08:08+5:302021-11-07T23:08:08+5:30

Will march towards Parliament on November 26 if United Kisan Front allows: Farmer leader Chadhuni | अगर संयुक्त किसान मोर्चा अनुमति देता है तो 26 नवंबर को संसद की तरफ मार्च करेंगे: किसान नेता चढूनी

अगर संयुक्त किसान मोर्चा अनुमति देता है तो 26 नवंबर को संसद की तरफ मार्च करेंगे: किसान नेता चढूनी

चंडीगढ़, सात नवंबर हरियाणा भाकियू (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि यदि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) मंजूरी देता है तो राज्य के किसान 26 नवंबर को संसद की ओर मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को रोहतक में हुई एक बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया और अब मोर्चे की मंजूरी का इंतजार है।

चढूनी ने संवाददाताओं से कहा कि हरियाणा के रोहतक में राज्य के विभिन्न किसान संगठनों की एक बैठक हुई।

बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में उन्होंने कहा, ''हमने बैठक में 26 नवंबर को, जोकि संविधान दिवस भी है, संसद तक मार्च करने का फैसला किया। नौ नवंबर को हम यह फैसला एसकेएम की बैठक के समक्ष रखेंगे। अगर वे इसे मंजूरी देते हैं, तो हम जाएंगे।''

किसान नेता ने कहा कि रोहतक में हुई बैठक में मांग की गई कि भाजपा सांसद अरविंद शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

रोहतक में शुक्रवार को अपनी पार्टी के कुछ नेताओं को रोके जाने को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए रोहतक के भाजपा सांसद ने शनिवार को कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर कोई हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को निशाना बनाने की कोशिश करता है, तो ''आंख निकाल ली जाएगी और हाथ काट दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will march towards Parliament on November 26 if United Kisan Front allows: Farmer leader Chadhuni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे