क्या कर्नाटक को मिलेगा जल्द ही नया मुख्यमंत्री? सियासी घमासान के बीच सिद्धारमैया ने कहा- 'हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम मानेंगे'

By रुस्तम राणा | Updated: July 1, 2024 18:56 IST2024-07-01T18:56:58+5:302024-07-01T18:56:58+5:30

यह घटनाक्रम कुछ ही दिनों पहले वोक्कालिगा संत द्वारा सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री से पद छोड़ने और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के लिए रास्ता बनाने का अनुरोध करने के बाद सामने आया है।

Will Karnataka get a new Chief Minister soon? Amidst the political turmoil, Siddaramaiah said- Whatever decision the high command takes, we will accept it | क्या कर्नाटक को मिलेगा जल्द ही नया मुख्यमंत्री? सियासी घमासान के बीच सिद्धारमैया ने कहा- 'हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम मानेंगे'

क्या कर्नाटक को मिलेगा जल्द ही नया मुख्यमंत्री? सियासी घमासान के बीच सिद्धारमैया ने कहा- 'हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम मानेंगे'

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच सोमवार को नेतृत्व परिवर्तन की संभावना जताई। यह घटनाक्रम कुछ ही दिनों पहले वोक्कालिगा संत द्वारा सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री से पद छोड़ने और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के लिए रास्ता बनाने का अनुरोध करने के बाद सामने आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "यह सार्वजनिक रूप से चर्चा करने का विषय नहीं है। आलाकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसका पालन करेंगे। मैं स्वामी जी ने जो कहा, उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है। एक आलाकमान है।" हाल की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि सिद्धारमैया के करीबी कई कर्नाटक मंत्रियों ने भी अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री पद बनाने की मांग की है - लिंगायत, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को दिया जाएगा।

Web Title: Will Karnataka get a new Chief Minister soon? Amidst the political turmoil, Siddaramaiah said- Whatever decision the high command takes, we will accept it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे