हरियाणा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट नहीं देने की अपील करेंगे :चढूनी
By भाषा | Updated: October 16, 2021 18:39 IST2021-10-16T18:39:48+5:302021-10-16T18:39:48+5:30

हरियाणा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट नहीं देने की अपील करेंगे :चढूनी
जींद (हरियाणा),16 अक्टूबर हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू)के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को कहा कि वह मतदाताओं से अपील करेंगे कि वे राज्य की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा को वोट नहीं दें।
चढूनी ने पालवां गांव में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह वहां के मतदाताओं से अपील करेंगे कि वे किसी भी पार्टी को वोट दें, लेकिन भाजपा, जजपा प्रत्याक्षी के पक्ष में मतदान नहीं करें।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बाजरे की खरीद की मांग की थी, लेकिन सरकार ने बाजरे को भावांतर योजना में शामिल किया। आज किसानों को बाजरे की एमएसपी नहीं मिल रही है। किसानों को एमएसपी से 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल कम कीमत मिल रही है। ’’
चढ़ूनी ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांग को नहीं मानती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद की कमी होने लगी है, जिससे किसान परेशान हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।