आगरा में वाइल्ड लाइफ एसओएस ने तेंदुए को बचाया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:57 IST2021-06-22T21:57:36+5:302021-06-22T21:57:36+5:30

Wildlife SOS rescues leopard in Agra | आगरा में वाइल्ड लाइफ एसओएस ने तेंदुए को बचाया

आगरा में वाइल्ड लाइफ एसओएस ने तेंदुए को बचाया

आगरा, 22 जून आगरा के सीतानगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क पर एक नर तेंदुआ के दिखने के बाद लोगों के बीच दहशत फैल गयी।

सूचना मिलने पर वहां पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस और उत्तर प्रदेश वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम के सदस्य श्रेयस पचौरी ने इस बारे में बताया।

तेंदुआ भटकते हुए फलों की एक दुकान के भीतर चला गया था और डर से लोगों ने दुकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। बचाव दल ने दरवाजे को खोले बिना तेंदुए को पकड़ने के लिए दीवार में एक सुराख किया। इसके बाद तेंदुआ को ब्लो पाइप की मदद से बेहोश कर दिया और उसे पकड़ कर पिंजरे में कैद कर दिया। तेंदुए को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है जिससे बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wildlife SOS rescues leopard in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे