रामगढ़ में जंगली हाथियों ने एक बुजुर्ग को कुचला, तीन को घायल किया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 00:34 IST2021-08-04T00:34:58+5:302021-08-04T00:34:58+5:30

Wild elephants crushed an elderly man, injured three in Ramgarh | रामगढ़ में जंगली हाथियों ने एक बुजुर्ग को कुचला, तीन को घायल किया

रामगढ़ में जंगली हाथियों ने एक बुजुर्ग को कुचला, तीन को घायल किया

रामगढ़, तीन अगस्त झारखंड के रामगढ़ जिले में गोला ब्लॉक के मसारीडीह गांव में मंगलवार तड़के जंगली हाथियों के झुंड ने एक साठ वर्षीय बुजुर्ग को कुचल कर मार दिया जबकि तीन अन्य ग्रामीणों को घायल कर दिया।

रामगढ़ के मंडलीय वन्य अधिकारी वेद प्रकाश कंबोज ने बताया कि नौ जंगली हाथियों का एक झुंड आज गोला के जंगलों में भोजन की तलाश में पहुंचा और वहां उन्होंने पहले तो साठ वर्षीय राराचंद महतो को कुचल कर मार दिया और फिर वहां अपने खेतों की ओर जा रहे तीन अन्य किसानों को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हाथी वहां आंगनवाड़ी केन्द्र पर रखे अनाज भी चट कर गये और उन्होंने आसपास के मकानों में तोड़फोड़ की।

कंबोज ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। दूसरी ओर जंगली हाथियों को वापस जंगल की ओर भगाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wild elephants crushed an elderly man, injured three in Ramgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे