पाकिस्तान जेल में कुलभूषण जाधव से मां और पत्नी की मुलाकात आज
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 25, 2017 07:47 IST2017-12-24T19:37:37+5:302017-12-25T07:47:02+5:30
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव से मिलने उनकी मां और पत्नी सोमवार को इस्लामाबाद जाएंगी।

kulbhushan jadhav
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव से मिलने उनकी मां और पत्नी सोमवार को इस्लामाबाद जाएंगी। वे दोनों एक वाणिज्यिक उड़ान से इस्लामाबाद पहुंचेंगी और मुलाकात के बाद सोमवार को ही लौट भारत वापस लौट आएंगी। इस दौरान जब जाधव की मां और पत्नी उनसे मुलाकात करेंगी उस समय भारतीय उप उच्चायुक्त जे पी सिंह मौजूद रहेंगे।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शनिवार देर रात ट्विट कर बताया कि भारत ने हमसे कहा है कमांडर जाधव की मां और पत्नी 25 दिसंबर को एक वाणिज्यिक उड़ान से पहुंचेंगी और उसी दिन लौट जाएंगी। इस दौरान इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त भी उनके साथ मौजूद होंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान हाई कमीशन ने पिछले बुधवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को इस्लामाबाद जाने के लिए वीजा दे दिया था। इससे पहले पाक ने नई दिल्ली में अपने उच्चायोग को निर्देश दिया था कि जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी किया जाए। उसने जाधव के परिवार को इजाजत दी थी कि वह 25 दिसंबर को इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात कर सकता है।
गौरतलब है कि भारतीय नागरिक जाधव को जासूसी और आतंकवाद के मामले में इस साल अप्रैल में पाकिस्तान की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने मई में अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जाधव की फांसी की तामील पर रोक लगा दी।
पाक ने दावा किया था कि उसके सुरक्षाकर्मियों ने बलूचिस्तान से जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को गिरफ्तार किया और वह ईरान से पाक सीमा में दाखिल हुआ था, जबकि भारत का कहना है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया और वह वहां कारोबारी मकसद से गए थे। जाधव नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।