किसी भी पुलिस थाने में महिला प्रभारी क्यों नहीं हैं?: दिल्ली महिला आयोग
By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:17 IST2021-03-16T20:17:25+5:302021-03-16T20:17:25+5:30

किसी भी पुलिस थाने में महिला प्रभारी क्यों नहीं हैं?: दिल्ली महिला आयोग
नयी दिल्ली, 16 मार्च दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर पूछा है कि किसी भी पुलिस स्टेशन में महिला प्रभारी न होने के क्या कारण हैं।
आयोग ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस को 19 मार्च तक आयोग को जवाब देना होगा।
आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 178 पुलिस स्टेशन में से एक भी थाने पर महिला प्रभारी नहीं है।
बयान में कहा गया कि पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नियम बनाए गए हैं इसके बावजूद बल में महिलाओं की भागीदारी कम है।
बयान के अनुसार, प्रभारी की भूमिका में महिला अधिकारियों की योग्यता चिह्नित करने के लिए आयोग ने निरीक्षक रैंक के महिला और पुरुष अधिकारियों का विवरण मांगा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।