लाइव न्यूज़ :

असम में NRC सूची से बाहर किये गये हिंदू क्या घुसपैठिए हैं, अब वे क्या करेंगे, क्यों किया गया उन्हें बाहर?: TMC

By भाषा | Updated: September 25, 2019 06:11 IST

देश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘टीएमसी बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को बचाने के लिए एनआरसी का विरोध कर रही है, जो पश्चिम बंगाल में उसका वोट बैंक है। लेकिन असम में एनआरसी सूची से कई हिंदुओं को बाहर किये जाने के बाद वह हमें हिंदू विरोधी और शरणार्थी विरोधी पार्टी घोषित करने की कोशिश कर रही है जो बंगाल में हमारी चुनावी संभावनाओं पर असर डाल सकता है।’’ 

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा शासित असम में अंतिम एनआरसी से बड़ी संख्या में हिंदू-बंगालियों को बाहर रखने से लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया ।‘‘भाजपा घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है। इसका मतलब है कि एनआरसी सूची से बाहर किये गये हिंदू घुसपैठिए हैं? अब वे क्या करेंगे?’’ 

तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की यहां की यात्रा के कार्यक्रम से पहले मंगलवार को भगवा पार्टी से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा कि असम में एनआरसी से बड़ी तादाद में हिंदुओं को बाहर क्यों किया गया। शाह ‘नागरिक पंजी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक’ पर एक संगोष्ठि को संबोधित करने के लिए एक अक्टूबर को शहर का दौरा करेंगे। वह दो विषयों पर एक संगोष्ठि को संबोधित करने के अलावा एक सामुदायिक दुर्गा पूजा का शुभारंभ करेंगे। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने बार-बार कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) देश भर में क्रियान्वित किया जाएगा। असम में एनआरसी की अंतिम सूची को लेकर भगवा पार्टी पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था चटर्जी ने कहा, ‘‘अपने आप को हिंदुओं का रक्षक बताने से पहले भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनमें से बड़ी संख्या में लोगों को असम में एनआरसी सूची से क्यों बाहर क्यों किया गया।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘भाजपा घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है। इसका मतलब है कि एनआरसी सूची से बाहर किये गये हिंदू घुसपैठिए हैं? अब वे क्या करेंगे?’’ 

यह संगोष्ठि ऐसे समय में हो रही है जब लोगों में दहशत पैदा हो गई है और उनमें से सैकड़ों लोग एनआरसी के लिए अपने जन्म प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करने की खातिर सरकारी कार्यालयों में और नगर निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि, टीएमसी सरकार ने आश्वासन दिया है कि एनआरसी क्रियान्वित नहीं की जाएगी। 

भाजपा शासित असम में अंतिम एनआरसी से बड़ी संख्या में हिंदू-बंगालियों को बाहर रखने से लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया और अभी तक राज्य में छह लोगों की मौतें हो चुकी है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘‘बंगाल में कई निर्दोष लोगों की मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार है। जो लोग हिंदुओं और मुस्लिमों को विभाजित करके वजूद में रहे, अब उन्होंने हिंदुओं और बंगालियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।’’ 

प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह की संगोष्ठि काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह टीएमसी के सभी आरोपों और एनआरसी को लेकर उसके द्वारा फैलायी जा रही ‘‘गलतफहमियों’’ पर बात कर सकते हैं। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘टीएमसी बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को बचाने के लिए एनआरसी का विरोध कर रही है, जो पश्चिम बंगाल में उसका वोट बैंक है। लेकिन असम में एनआरसी सूची से कई हिंदुओं को बाहर किये जाने के बाद वह हमें हिंदू विरोधी और शरणार्थी विरोधी पार्टी घोषित करने की कोशिश कर रही है जो बंगाल में हमारी चुनावी संभावनाओं पर असर डाल सकता है।’’ 

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि शाह एनआरसी पर सभी डर और गलतफहमियों को दूर करेंगे।’’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर हिंदुओं में भय व्याप्त करने के लिये बंगाल में एनआरसी को लेकर डर का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया।

टॅग्स :कोलकातापश्चिम बंगालटीएमसीममता बनर्जी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल