लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019ः महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं, तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं तेजप्रताप?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 29, 2019 10:14 IST

तेजप्रताप ने गुरुवार को कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश तो शिवहर सीट से अंगेश सिंह आरजेडी के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले भी लालू यादव के दोनों बेटों की राजनीति अलग-अलग दिशा में चलती रही है।

Open in App

बिहार में महागठबंधन में सियासी उठापटक के बीच अब तेजप्रताप भी तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने न केवल दो सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया बल्कि प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है। तेजप्रताप ने गुरुवार को कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश तो शिवहर सीट से अंगेश सिंह आरजेडी के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले भी लालू यादव के दोनों बेटों की राजनीति अलग-अलग दिशा में चलती रही है।

दो सीटों पर तेजप्रताप के उम्मीदवार

तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को आरजेडी का सिपाही बताया लेकिन साथ ही बिना पार्टी परामर्श के दो सीटों पर उम्मादवारों की घोषणा कर दी। तेजप्रताप ने कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश तो शिवहर सीट से अंगेश सिंह राजद के उम्मीदवार होंगे। शिवहर से अंगेश सिंह जाति से राजपूत हैं और लंबे समय से राजद से जुड़े हैं तो जहानाबाद से चंद्रप्रकाश यादव हैं जो शिक्षा व्यवसाय से जुड़े हैं। इनके पिता चंद्रक यादव भी जानेमाने शिक्षा व्यवसायी हैं।

पाटलिपुत्र की उम्मीदवारी पर भी रार

तेजस्वी और तेजप्रताप यादव का विवाद पाटलिपुत्र सीट पर भी है। तेजप्रताप बहन मीसा भारती को यहां से उम्मीदवार बनाना चाहते हैं लेकिन इस सीट से मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र को आरजेडी टिकट दे सकती है। तेजप्रताप ने वीरेंद्र के बारे में कहा था कि उनकी क्या औकात है। पाटलिपुत्र से उनकी बहन मीसा भारती ही चुनाव लड़ेंगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजप्रताप यादव की क्या हैसियत है। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव हैं और विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव हैं।

आरजेडी के उत्तराधिकारी पर टिप्पणी

राष्ट्रीय जनता दल के उत्तराधिकारी के रूप में तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के नाम को स्वीकार चुके हैं। उन्होंने कई मौकों पर तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया है। पत्नी से विवाद के बाद काफी लंबे समय तक वो घर से दूर रहे। लेकिन लंबे अरसे बाद तेजस्वी से मुलाकात कर उन्होंने कहा था कि यह ‘कृष्ण और अर्जुन की मुलाकात' है। इस मुलाकात से बिहार और देश में उनके जितने भी 'दुश्मन' हैं, वे धराशायी हो जाएंगे।

नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके भी तेजप्रताप अपने भाई तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ा चुके हैं। लालू की सुरक्षा हटाए जाने के बाद उन्होंने कहा था, "हम लोग कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। लालू प्रसाद जी भी इन कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। ऐसे में सुरक्षा वापस लेना, उनकी हत्या कराने की साजिश है। हम इसका मुहतोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे।''

बिना बताए किया ब्रज वास

पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद तेजप्रताप यादव बिना बताए मथुरा-वृंदावन चले गए थे। वो वहां ऐसे रमे कि दिवाली और छठ पर भी घर नहीं लौटे। उनके इस व्यवहार ने कई तरह के सवाल खड़े किए और तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ीं।

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव लालू-राबड़ी के बड़े बेटे हैं। फिलहाल वो बिहार की महुआ विधानसभा से विधायक हैं। इससे पहले वो बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। तेजप्रताप अपनी हरफनमौला जिंदगी और विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं।

टॅग्स :तेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवबिहारआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट