लाइव न्यूज़ :

जस्टिस बोबडे होंगे अगले चीफ जस्टिस, जानिए इनके बारे में, इन बड़े मामलों में सुना चुके हैं फैसले

By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2019 14:13 IST

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे भारत के 47वें चीफ जस्टिस होंगे। वह 18 नवम्बर को सीजेआई पद की शपथ ग्रहण करेंगे। जानिए, उनके बारे में...

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के नागपुर से है जस्टिस शरद अरविंद बोबडे का नातानागपुर विश्वविद्याल से किया एलएलबी, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के रह चुके हैं चीफ जस्टिस

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को भारत का 47वां चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। जस्टिस बोबडे 63 साल के हैं और 18 नवम्बर को सीजेआई पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इससे एक दिन पहले, 17 नवंबर को उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई सेवानिवृत्त होंगे। जस्टिस बोबडे 17 महीने के लिए 23 अप्रैल 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे। 

नागपुर से है जस्टिस बोबडे का नाता

महाराष्ट्र के नागपुर में 24 अप्रैल 1956 को जन्में जस्टिस बोबडे ने नागपुर विश्वविद्याल से ही बीए की डिग्री हासिल की और फिर एलएलबी भी उन्होंने यहीं से की। उन्होंने 1978 में महाराष्ट्र बार काउंसिल के सदस्य बने और फिर बंबई हाई कोर्ट के नागपुर बेंच में वकालत की प्रैक्टिस शुरू की। वह 20 मार्च, 2000 को बंबई हाई कोर्ट में एडिशनल जज बने और फिर उन्होंने 16 अक्टूबर, 2012 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज उन्होंने अपना कार्यकाल 12 अप्रैल, 2013 से शुरू किया। उन्हें 23 अप्रैल, 2021 को रिटयर होना है।

जस्टिस बोबडे ने इन अहम केसों में की सुनवाई

1. चीफ जस्टिस गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला: इसी साल आये इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की। इसमें जस्टिस बोबडे सहित जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस इंदु मल्होत्रा भी शामिल थीं। सुप्रीम कोर्ट पैनल ने चीफ जस्टिस के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की और उन्हें क्लीन चिट दिया गया।

2. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद: इस बेहद पुराने विवाद की सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच द्वार की गई सुनवाई में जस्टिस बोबडे भी शामिल रहे। इस मामले पर फैसले का सभी को इंतजार है और माना जा रहा है कि अगले महीने फैसला आ सकता है। जस्टिस बोबडे के साथ-साथ चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, अशोक भूषण, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी इस पीठ के सदस्ये हैं।

3. आधार पर बड़ा फैसला: जस्टिस बोबडे सहित जस्टिस चेलमेश्वर और चोकालिंगम नागपन ने इस मामले में सुनवाई की। इस बेंच ने फैसला दिया कि किसी भी भारतीय नागरिक को केवल इस आधार पर सामान्य सेवाओं और सरकारी अनुदानों से वंचित नहीं रखा जा सकता कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है। 

4. पटाखों की बिक्री पर रोक: यह मामला 2016 का है जब सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। इस मामले की जस्टिस बोबडे सहित जस्टिस टीएस ठाकुर और जस्टिस अर्जन कुमार सिकरी की तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की थी।

5. गर्भपात कराने की याचिका पर फैसला: ये मामला 2017 का है। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने 37 साल की एक महिला के 23 हफ्ते के गर्भ को गिराने की याचिका को खारिज किया। इस मामले की सुनवाई दो जजों की बेंच ने की थी। जस्टिस बोबडे के अलावा जस्टिस एल नागेश्वर राव ने इस मामले में सुनवाई की थी।

टॅग्स :शरद अरविंद बोबडेसुप्रीम कोर्टजस्टिस रंजन गोगोई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई