लाइव न्यूज़ :

कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त नितिन नबीन?, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने क्या किया पोस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2025 22:25 IST

Who is Nitin Nabin- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नितिन नबीन जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है। बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है।”

Open in App
ठळक मुद्देWho is Nitin Nabin- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई।Who is Nitin Nabin- राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।Who is Nitin Nabin- नवीन दायित्व और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

नई दिल्लीः बिहार के मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं की ओर से उन्हें दिये जा रहे बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नबीन का समृद्ध संगठनात्मक अनुभव आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करेगा। नबीन (45) को रविवार को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया और संभावना है कि वे अंततः जे.पी. नड्डा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे, जो सत्तारूढ़ पार्टी में एक पीढ़ीगत बदलाव का संकेत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नितिन नबीन जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है। बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है।” मोदी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई।”

गृह मंत्री शाह ने नबीन के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में या छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रभारी के रूप में अपनी हर जिम्मेदारी को “पूर्ण समर्पण और सफलता” के साथ निभाया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नितिन नबीन जी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।”

गृह मंत्री ने कहा कि पांच बार विधायक और बिहार सरकार में मंत्री के रूप में कार्य कर चुके नवीन के पास जनता के बीच काम करने का “व्यापक अनुभव” है। शाह ने कहा, “आज उनका राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना दिन-रात परिश्रम करने वाले हर युवा भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान है। मैं उनके नवीन दायित्व और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नबीन को बधाई देते हुए कहा कि वह एक “परिश्रमी” और लीक से हटकर सोचने की क्षमता से संपन्न व्यक्ति हैं। सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में वे भाजपा को सफलता की नयी बुलंदियों तक ले जाने में अवश्य सफल होंगे। उनके कार्यकाल की सफलता के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं।” भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नबीन के नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पार्टी देश और देश की जनता की सेवा की भावना के साथ कार्य करते हुए नए आयाम स्थापित करेगी।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ज्ञान और संस्कृति की पुण्यधरा बिहार के ओजस्वी भाजपा नेता एवं बिहार सरकार में मंत्री श्री नितिन नबीन जी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें आत्मीय बधाई देता हूं।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में संगठन राष्ट्र व जनसेवा की भावनाओं के साथ नये आयाम स्थापित करेगा।”

टॅग्स :Nitin NabinBiharBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारतWho is Nitin Nabin? कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें बनाया गया है भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?

भारतNitin Nabin: नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

भारतबिहार से पहले भाजपा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ और सिक्किम के प्रभारी, 12वीं पास?, नितिन नबीन को बनाकर भाजपा ने सबको चौंकाया

भारतबिहार में बिजली उपभोक्ता हैं बेहाल, अभियंता से लेकर प्रबंध निदेशक तक हैं खुशहाल, उपभोक्ता पीस रहे हैं बदहाली की चक्की में

भारत अधिक खबरें

भारत“मुंबई के खजाने को लूटने वाले रहमान डकैत” कौन है?, एकनाथ शिंदे ने कहा-‘धुरंधर महायुति’ गठबंधन देगा जवाब?

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

भारतSydney Mass Shooting: पीएम मोदी ने हनुक्का उत्सव के दौरान बोंडी बीच हमले की निंदा की, कहा- 'आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस'

भारतआजादी के बाद 55 सालों तक कांग्रेस ने भारत को लूटने का काम किया: सम्राट चौधरी

भारतबिहार विधान परिषद के सदस्य बंशीधर ब्रजवासी के दिल में बसते हैं स्व. बाला साहेब ठाकरे