बिहार में जयचंद कौन?, तेजप्रताप यादव ने एक्स पर किया पोस्ट और भाजपा ने कहा- जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ बस थोड़ी देर में…

By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2025 15:37 IST2025-06-02T15:37:14+5:302025-06-02T15:37:51+5:30

बिहार की राजनीति को जानने समझने वाले सभी इस बात से वाकिफ हैं कि राजद में तेज प्रताप यादव और संजय यादव से एक तरह की अदावत चलती है।

Who is Jaichand in Bihar Tej Pratap Yadav posted BJP said stay with us know short while lalu yadav sanjay yadav | बिहार में जयचंद कौन?, तेजप्रताप यादव ने एक्स पर किया पोस्ट और भाजपा ने कहा- जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ बस थोड़ी देर में…

file photo

Highlightsजयचंद कौन है? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ बस थोड़ी देर में…।कांग्रेस की गोद में बैठने वाला बिहार का जयचंद कौन है? तेज प्रताप को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

पटनाः तेजप्रताप यादव के द्वारा अपने दो पोस्ट में ‘जयचंद’ का जिक्र किए जाने के बाद सियासी गलियारे कानाफूसी शुरू हो गई है। दरअसल, तेज प्रताप ने ‘जयचंद’ को लालची बताते हुए जल्द ही हर साजिश को बेनकाब करने की बात कही थी। जिसके बाद अब भाजपा ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘जयचंद’ कौन है, वह भाजपा बताएगी। जिससे सियासी पारा और भी चढ़ गया है। भाजपा के इस पोस्ट ने सवाल उठाया गया है- “जयचंद कौन?” भाजपा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आजकल ‘जयचंद चर्चा’ चल रही है। जयचंद कौन है? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ बस थोड़ी देर में…।

वहीं इस पोस्ट के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी और कर्पूरी ठाकुर जी से विश्वासघात कर कांग्रेस की गोद में बैठने वाला बिहार का जयचंद कौन है? एक ही जयचंद हैं! सबको पता है। बता दें कि तेज प्रताप को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने निष्कासन पत्र जारी किया है, जिसमें केवल एक पंक्ति में उनका निष्कासन घोषित किया गया। इसबीच तेजप्रताप का पोस्ट सामने आने के बाद अब हर कोई यही सवाल कर रहा था कि, आखिर ‘जयचंद’ कौन है? तेजप्रताप किसकी ओर इशारा कर रहे हैं।

तमाम गतिविधियों के बीच कयासों का बाजार बेहद गर्म हो गया है। उल्लेखनीय है तेजप्रताप ने रविवार को सोशल मीडिया में दो पोस्ट किए थे। इसमें दूसरे पोस्ट में तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए एक में लिखा, मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं।

हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना। मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं। फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी। इसके पहले तेज प्रताप यादव ने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी को इंगित करते हुए लिखा, मेरे प्यारे मम्मी पापा….

मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।

बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा। इस बीच इस बात से की चर्चा सियासी गलियारों में काफी जोर पर है कि तेज प्रताप यादव जिस ओर इशारा कर रहे हैं क्या वह संजय यादव ही हैं? बिहार की राजनीति को जानने समझने वाले सभी इस बात से वाकिफ हैं कि राजद में तेज प्रताप यादव और संजय यादव से एक तरह की अदावत चलती है।

Web Title: Who is Jaichand in Bihar Tej Pratap Yadav posted BJP said stay with us know short while lalu yadav sanjay yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे